BIHAR POLITICS : NDA कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री


बक्सर:-बिहार विधानसभा चुनावी माहौल में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने बक्सर दौरे के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय मंच से ही राजपुर सुरक्षित सीट से एनडीए के जदयू कोटे से प्रत्याशी की घोषणा कर बिहार के चुनावी सियासी तापमान बढ़ा दी है। आयोजित कार्यक्रम में मंच पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी के उपस्थिति में अपने संबोधन के दौरान बक्सर जिले के राजपुर सुरक्षित सीट पर कार्यकताओं के बीच जदयू की तरफ से प्रत्याशी घोषणा कर किए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल बन गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और कभी भी चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वो नायरा पेट्रोल पंप के पास आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शिरकत करते हुए एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने तथा अपने संबोधन के जरिये उनके अंदर जीत के प्रति जुनून पैदा करने का कार्य किए।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के मंच से ही राजपुर विधानसभा क्षेत्र से संतोष निराला को उम्मीदवार बताते हुए उन्हें जीत दिलाने का आग्रह भी किया।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यो तथा सात निश्चय जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं पर चर्चा करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिसली जुबान, नरेंद्र मोदी को श्रद्धे नरेंद्र मोदी कह कर किया संबोधन।
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजय चौधरी ने अपने संबोधन में राजद और कौंग्रेस को सिर्फ वोट ठगने वाला कह्ते हुए बिहार के विकास पर चर्चा के दौरान अपने सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया।बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बिजली पानी और सड़क मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी ने बनाया। राजद और कौंग्रेस वाले लोग उन सडकों पर चल रहे हैं।‘बी से बिहार और बी से बीड़ी’कह कर बिहारियों को गाली देते फिर रहे हैं।
बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट