BIHAR POLITICS : प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पूर्णिया में BJP की जिला मंत्री नूतन गुप्ता बांट रही हैं अक्षत और सुपारी

Edited By:  |
Before the arrival of the Prime Minister, BJP's district minister Nutan Gupta is distributing rice and betel nuts in Purnia Before the arrival of the Prime Minister, BJP's district minister Nutan Gupta is distributing rice and betel nuts in Purnia

पूर्णिया:-भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने संगठन शक्ति यात्रा के तहत शनिवार को पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धोबिया घाट रामपुर पंचायत स्थित मुसहरी टोला में हुए स्वाभिमान सभा में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता से रखी. स्वाभिमान सभा में करीब एक हजार से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. नूतन गुप्ता ने15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा में आने के लिए सुपाड़ी देकर आमंत्रण दी. उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था काफी बदलाव हुआ है.


विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की बात हो या छात्राओं के बीच सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना से लाभान्वित होकर स्कूल में भारी संख्या में छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना जन-जन तक पहुंच रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इसी महीने में हर परिवार की एक महिला को10 हजार रुपए की सहायता राशि मिलेगी.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बीस वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि हर गांव में पक्की सड़क और पुल- पुलिया का निर्माण कराया गया. एनडीए सरकार में हर घर में बिजली, हर घर में अनाज अब हर घर को स्वरोजगार मिल रहा है. उन्होंने सभा में मौजूद हजारों लोगों से राजद व कांग्रेस के झांसे में नहीं आने की अपील की. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के नोटंकी को बिहार की प्रत्येक जनता देख चुकी है, इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करेगी.