BIHAR POLITICS : गरजे सुधाकर सिंह बोले-दोनों डिप्टी सीएम ऊंट,नीतीश पर 'ब्रेन डेड' का किया वार

Edited By:  |
Sudhakar Singh roared and said- both deputy CMs are camels, he attacked Nitish as 'brain dead' Sudhakar Singh roared and said- both deputy CMs are camels, he attacked Nitish as 'brain dead'

बिहार:- कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के कर्मनाशा में राजद द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था, इसमें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह शामिल हुए थे। पूर्व कृषि मंत्री सह बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ब्रेन डेड मुख्यमंत्री हैं बिहार के उनके बदले में जो हाथी पागल हो जाते हैं,दो ऊंट लगाए जाते हैं तो भाजपा आरएसएस ने दो उपमुख्यमंत्री के रूप में ऊंट लगा रखे हैं इस सरकार को कनेठी देने के लिएइस सरकार में एक नहीं कई मुख्यमंत्री हैं आधा दर्जन मुख्यमंत्री हैं,अधिकारी भी अपने मन से चिट्ठी निकालते हैं यह सरकार नाम की कोई चीज नहीं है,बिहार की जनता इनको बेदखल कर देगी यह बात तय है।


ऐसे लोगों का जवाब क्या दिया जाए प्रशांत किशोर सिर्फ यह बता दे2014में मोदी के साथ मिलकर नारा लगाया था ना ,हम दो करोड़ हर साल नौकरी देंगे, 15लाख हम दिलवाएंगे इसके लिए कभी माफी मांगा, कभी उनको शर्मिंदगी हुआ। 2015में नीतीश कुमार के साथ मिलकर सत्ता में दाखिल करवाया,2020में भी किसी न किसी का प्रचार करवाया। ऐसे जो निकम्मे लोग हैं जो संस्थाओं को बर्बाद किया है अब यह नकाब पोस दल बनाकर चुनावी राजनीति में आ गए हैं ऐसे लोगों से क्या उम्मीद करना है।


अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पीएम को द ग्रेट प्राइम मिनिस्टर कहने पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि द ग्रेट प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ इंडिया मोदी के जगह ग्रेटफुल भी बोल सकते हैं बेवकूफ भी बोल सकते थे,बेवकूफ बोलने में उनको थोड़ी शर्मिंदगी हो रही होगी। ट्रंप साहब भारत की विदेश नीति, रक्षा नीति,गृह नीति तय करेंगे तो मोदी के लिए अच्छी ही बात है नमोदी देश के प्रधानमंत्री का रीढ़ तो खत्म हो चुका है। विदेशी ताकतों के सामने झुके हुए हैं। स्वतंत्र को कोई नीति नहीं है तो ट्रंप साहब तो खुश ही होंगे की जो हम कहते हैं मोदी जी वैसा काम करते हैं। अभी थोड़ा सा नाराज चल रहे हैं दोनों आपस में क्योंकि किसानों को बलि देना था।

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट