Bihar News : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 का भव्य उद्घाटन, कई मंत्री सहित गणमान्य लोग हुए शामिल

Edited By:  |
bihar news bihar news

गया : शहर के विष्णुपद मंदिर के समीप विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार,जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी,पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह,विधायक मनोरमा देवी,मंजू अग्रवाल,मेयर गणेश पासवान,जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी एवं अन्य आगत अतिथियों द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलित कर पितृपक्ष मेला का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

गौरतलब है कि पितृपक्ष मेला आगामी 21 सितंबर तक चलेगा,जहां देश-विदेश आने वाले तीर्थ यात्री पितरों की मोक्ष कामना को लेकर पिंडदान व तर्पण कर्मकांड करेंगे.

इस अवसर पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार का व्यापक विकास हो रहा है. चाहे वह रेलवे की बात हो,या फिर बिहार सरकार के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की बात हो. लगभग 300 करोड़ की लागत से गया रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा फल्गु नदी पर देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनाया गया है,जिसके कारण फल्गु नदी में सालों भर पानी रहता है,जिसके जल से तीर्थयात्री तर्पण कर्मकांड करते हैं. इसके अलावा शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी व्यापक विकास किया गया है. बोधगया महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर बनने वाला है,जिससे यहां तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. शहर में आरओबी और विभिन्न पहाड़ों पर रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है. चाहे वह ब्रह्मयोनि पहाड़ हो,या प्रेतशिला पहाड़. इन पहाड़ों पर रोपवे बन जाने से तीर्थयात्रियों को काफी सहूलियत होगी. आने वाले समय में गया में विभिन्न क्षेत्रों में और भी विकास का कार्य दिखेगा.

गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट--