BIHAR NEWS : पटना में मगध एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से मचा हड़कंप, ट्रेन से नीचे उतरे यात्री


दानापुर:- खबर दानापुर के फुलवारी शरीफ से है जहां शनिवार को मगध एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह ने यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मचा दी। पटना सचिवालय और फुलवारी शरीफ स्टेशन के बीच की है। जानकारी के अनुसार अचानक ट्रेन में धुआं दिखाई देने पर यात्रियों के बीच यह खबर फैल गई कि कोच में आग लग गई है। जैसे ही यह अफवाह फैली,सैकड़ों यात्री घबराकर ट्रेन से नीचे कूदकर ट्रैक पर भागने लगे। स्थिति यह हो गई कि कई मिनटों तक ट्रैक पर भीड़ उमड़ पड़ी।
गनीमत रही कि उस समय दूसरे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था और सैकड़ों की जान जा सकती थीं। बाद में जांच में पता चला कि ट्रैक के पास मोहल्ले के कुछ लड़कों ने टायर जलाया था, जिसका धुआं ट्रेन तक पहुंच गया और इसी से आग लगने की अफवाह फैल गई। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया और यात्रियों को शांत कराया।
साथ ही अपील की कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और धैर्य बनाए रखें। हालांकि इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल काफी देर तक बना रहा।
दानापुरसे अभय राज की रिपोर्ट