BIHAR NEWS : पुलिस टीम पर हमले के बाद गिरफ्तार आरोपी की कस्टडी में मौत

Edited By:  |
Reported By:
The accused arrested after attacking the police team died in custody The accused arrested after attacking the police team died in custody

हाजीपुर:-बिहार के हाजीपुर का राजापाकर थाना क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार के दरमियानी रात हुए पुलिस टीम पर हमला मामले में गिरफ्तार 5 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें से एक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। बताया गया कि रविवार की सुबह अचानक एक आरोपी की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में भेज दिया है। वहां डॉक्टर की टीम का गठन किया गया है वहीं पुलिस के द्वारा वीडियोग्राफी कराया जा रहा।


वहीं पुलिस छावनी में सदर अस्पताल एवं घटना स्थल को तब्दील कर दिया गया। सदर अस्पताल में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद है। जिला के कई थाने की पुलिस सदर अस्पताल में एवं घटना स्थल पर भी तैनात किया गया है। मृतक की पहचान नाम लालू शाह के पुत्र मोहम्मद नासिर साह के रूप में हुआ है। बताया गया है कि राजापुर स्थित चौसीमा कल्याणपुर गांव आइसक्रीम विक्रेता और खरीददार के बीच मामूली 40 रुपए को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर ग्राहक पक्ष ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 5 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए।


पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद हाशिम शाह, मोहम्मद निसार खान और फारूक शाह को हिरासत में लिया। हिरासत में मोहम्मद निसार खान की मौत हो गई। वहीं पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।