पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Edited By:  |
Reported By:
 Chief Minister Nitish Kumar expressed deep condolences on the demise of former Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal.  Chief Minister Nitish Kumar expressed deep condolences on the demise of former Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal.

Desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने अपने लंबे राजनीतिक सफर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया.


वो राजनीति में अपनी शुचिता के लिए जाने जाते थे.उनसे मेरा गहरा लगाव था. पटना में आयोजित प्रकाश पर्व के दौरान भी उनसे मेरी मुलाकात हुई थी.उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों एवं को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.