Big Breaking: आप नेता मनीष सिसोदिया गिरफ्तार: : CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, 8 घंटे मैराथन पूछताछ के बाद कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
CBI arrests Delhi Deputy CM Manish Sisodia, takes action after 8 hours of marathon questioning CBI arrests Delhi Deputy CM Manish Sisodia, takes action after 8 hours of marathon questioning

Desk: CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. 8 घंटे के पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसको लेकर देश की सियासत काफी गर्म हो गई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले मनीष सिसोदिया से सीबीआई दफ्तर में करीब 8 घंटे पूछताछ हुई.


पूछताछ को जाने से पहले सिसोदिया अपनी मां से मिले इसके लिए रोड शो करते हुए सीबीआई दफ्तर पहुंचे. इस दौरान सिसोदिया के साथ उनके हजारों समर्थक भी थे। सभी हेडक्वार्टर के पास धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रोटेस्ट बढ़ता देख पुलिस ने धारा-144 लगा दी. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और AAP सांसद संजय सिंह सहित कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.


CBI दफ्तर पहुंचने से पहले उन्होंने लोगों के नाम संदेश में कहा, 'जब मैं टीवी चैनल में था. अच्छी सैलरी थी, एंकर था. अच्छी जिंदगी चल रही थी. सब छोड़कर केजरीवाल जी के साथ आ गया. झुग्गी-झोपड़ी में काम करने लगा. आज जब ये मुझे जेल भेज रहे हैं तो मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी. वो बहुत बीमार रहती है. बेटा यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. आपको ध्यान रखना है.'