गोवा के मुख्यमंत्री पर पटना में दर्ज हुआ मुकदमा. : बिहार यूपी के मजदूरों को लेकर गोवा के सीएम गोवा के बयान के खिलाफ पटना में मामला दर्ज, 90% अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया था

Edited By:  |
Reported By:
Case registered in Patna against Goa CM Goa's statement regarding laborers of Bihar UP, held responsible for 90% crime Case registered in Patna against Goa CM Goa's statement regarding laborers of Bihar UP, held responsible for 90% crime

Desk: जदयू नेता मनीष सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पटना के समक्ष मुकदमा दायर किया, उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के समक्ष हर भारतीय को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है देश के किसी भी हिस्से में हम जाकर रह सकते हैं, लेकिन भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश में दूसरे राज्य के लोगों को नित्यदिन अपमानित और प्रताड़ित करते रहते हैं उन्हें लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा नहीं है.


यह लोग राष्ट्रवाद का पाखंड करते हैं असल में क्षेत्रवाद जातिवाद और धार्मिक उन्माद की बुनियाद पर ही इनकी राजनीति टिकी हुई है. जिस बिहार ने पूरी दुनिया को शून्य दीया, भारत को पहला राष्ट्रपति दिया, सिखों को अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का जहां जन्म हुआ, जहां बुद्ध और महावीर को ज्ञान प्राप्त हुआ, जहां सम्राट अशोक चंद्रगुप्त और बिंबिसार जैसे महान शासक हुए, रामायण लिखने वाले वाल्मी‍कि‍ भी बिहार से ही थे,दुनिया को सर्जरी का ज्ञान भी बिहार से ही मिला, दुनियाँ का पहला गणतंत्र बिहार के वैशाली में स्थापित हुआ.


ज्ञान की भूमि बिहार के लोगों ने अपने मेघा के बल पर पूरी दुनिया में अपना पहचान बनाया और जो लोग पर्तिस्पर्धा में इनका मुकाबला नहीं कर पाते वो लोग बिहारियों से जलन की भावना रखते हैं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. भाजपाई मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बिहार और उत्तरप्रदेश के जनता से माफ़ी माँगना पड़ेगा नहीं तो उन्हें क़ानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा.