Bihar News : जिला जज के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

Edited By:  |
Candle march taken out on International Human Rights Day under the leadership of District Judge Candle march taken out on International Human Rights Day under the leadership of District Judge

औरंगाबाद:- औरंगाबाद जिले में जिला जज के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की देखरेख में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। नेतृत्व प्रधान जिला जज राज कुमार ने किया। न्यायालय परिसर में एक भव्य कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी और प्राधिकार के कर्मी शामिल हुए।


कैंडल मार्च के पहले प्रधान जिला जज ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पत्रकार समाज के प्रहरी के रूप में कार्य करते हैं, जो अपनी कलम और शब्दों के माध्यम से पीड़ितों की आवाज बनते हैं और संस्थाओं को जागरूक जिम्मेदार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार जरूरतमंदों, गरीबों, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों को उनके मौलिक अधिकारों और विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।

कहा कि संविधान की ओर से मूल अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने में यह संस्था एक सशक्त माध्यम के रूप में काम कर रही है।


उन्होंने कहा कि मानवाधिकार केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि आम जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की थीम'मानवाधिकार हमारी दैनिक आवश्यकताएं हैं' पर आधारित है। प्रधान जिला जज ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा के लिए समाज के हर वर्ग को संवेदनशील होना होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार इस दिशा में हर स्तर पर सतर्क प्रहरी की तरह कार्य कर रहा है और आगे भी जनहित के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से कैंडल मार्च निकालकर मानवाधिकारों की रक्षा और सम्मान बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

औरंगाबादसेमंन्टू कुमार