Jharkhand News : फुटपाथ दुकानदारों पर निगम की कार्रवाई, विरोध तेज

Edited By:  |
Corporation's action against footpath vendors, protest intensified Corporation's action against footpath vendors, protest intensified

देवघर:-फुटपाथ दुकानदार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्णवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में फुटकर दुकानदार शामिल हुए। बैठक में नगर निगम की कथित मनमानी कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों का गुस्सा खुलकर सामने आया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ अध्यक्ष दिलीप वर्णवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जो सरासर गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि वर्ष2014में देशभर में स्ट्रीट वेंडर एक्ट लागू किया गया था और इसी के तहत देवघर में भी वेंडिंग कमेटी का गठन हुआ है। कानून के अनुसार यह कमेटी तय करती है कि किस क्षेत्र में वेंडिंग होगी लेकिन अफसोस है कि अब तक इस कमेटी की एक भी बैठक नहीं हुई है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब नगर निगम अपने संवेदकों के माध्यम से फुटपाथ दुकानदारों से प्रतिदिन30रुपये वसूल रहा है तो फिर उन्हें अतिक्रमणकारी कैसे कहा जा सकता है। निगम इस बात को स्पष्ट करे कि किस आधार पर वर्षों से जीविकोपार्जन कर रहे दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

दिलीप वर्णवाल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत ऋण लेकर व्यवसाय कर रहे फुटपाथ दुकानदारों को हटाना नियमों के खिलाफ है। इसके बावजूद नगर निगम के पदाधिकारी बिना किसी बैठक निर्णय या नोटिस के मनमानी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह रवैया नहीं बदला गया तो संघ को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।

दिलीप वर्णवाल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत ऋण लेकर व्यवसाय कर रहे फुटपाथ दुकानदारों को हटाना नियमों के खिलाफ है। इसके बावजूद नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारी बिना किसी बैठक और लिखित निर्णय के मनमानी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह रवैया नहीं बदला गया तो संघ को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।

बैठक में उपस्थित झामुमो व्यवसायिक मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामकांत झा ने फुटपाथ दुकानदारों का समर्थन करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा बार-बार दुकानों को हटाना अन्यायपूर्ण है। दुकानदारों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर वे नगर आयुक्त से बातचीत करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो उपायुक्त और विभागीय मंत्री तक भी बात पहुंचाई जाएगी।

श्यामकांत झा ने कहा कि संगठन ने उन्हें व्यवसायिक मोर्चा का अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके तहत वे व्यवसायियों के हित और अधिकार की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी पक्षों के साथ बैठकर समाधान निकाला जाएगा और दुकानदारों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा। बैठक के अंत में फुटपाथ दुकानदारों ने एक स्वर में नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।