Bihar News : रोसड़ा में बढ़ी कनकनी और घने कोहरे ने थाम दी रफ्तार, आम जनजीवन प्रभावित
रोसड़ा (समस्तीपुर):-रोसड़ा में पिछले दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार की सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह-सुबह क्षेत्र के सड़को पर घना कोहराके कारण लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड और कोहरे के कारण सड़क मार्गों पर वाहनों की गति सामान्य से काफी धीमी देखने को मिल रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ ही मीटर दूर तक देखना मुश्किल हो रही है।स्कूल जाने वाले बच्चों और कार्यालयों के लिए निकलने वाले कर्मचारियों को भी समय से पहुंचने में कठिनाई का सामना उठाना पड़ रहा है। कई वाहन चालक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते देखे गए।

इधर रोसड़ा नगर क्षेत्र के बाजारों में भी कोहरे और ठंड का असर देखने को मिला। दुकानों के खुलने का समय सामान्य से देर हो गया, वहीं चाय और गर्म पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ी हुई दिखाई दी। कुल मिलाकर रोसड़ा में मौसम की मार से रफ्तार थोड़ी थमी हुई है,और लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं।





