BREAKING NEWS : रिनोवेशन के बाद पटना का गार्डनियर रोड अस्पताल होगा पूरी तरह मॉडर्न, नई सुविधा, नई तकनीक, अब मरीजों को जांच से इलाज तक मिलेगा एक ही जगह समाधान”

Edited By:  |
After renovation, Gardenier Road Hospital of Patna will be completely modern, new facilities, new technology, now patients will get solution from inve After renovation, Gardenier Road Hospital of Patna will be completely modern, new facilities, new technology, now patients will get solution from inve

पटना:-बिहार सरकार शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के बुनियादी सेवाओं को और सुगम बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उद्देश्य यह है कि आम लोगों को बेहतर इलाज के लिए अब न प्रदेश से बाहर जाना पड़े न ही जिला छोड़ना पड़े। इसी पहल के तहत राजधानी पटना के चर्चित गार्डनियर रोड अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

अस्पताल के निदेशक मनोज सिन्हा के अनुसार अस्पताल के पूर्ण रूपांतरण की योजना तैयार हो चुकी है और इसके लिए नया डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाया जा रहा है। रिनोवेशन में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग होगा ताकि मरीजों को दवाओं के साथ-साथ सभी आवश्यक जांच और उपचार एक ही परिसर में उपलब्ध हो सके।

एक साल में बनेगा नया अस्पताल100बेड की सुविधा होगी उपलब्ध मिली जानकारी के अनुसार गार्डनियर रोड अस्पताल के नवनिर्माण का काम एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। नए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के मुताबिक मौजूदा भवन को पूरी तरह हटाकर उसकी जगह सात मंजिला अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा ।


नई संरचना में100अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाएगी जिससे मरीजों को अब व्यापक सुविधाएं मिल सकेगी। निदेशक मनोज सिन्हा ने बताया कि अस्पताल को नवीन तकनीक और आधुनिक स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।

फिलहाल अस्पताल में केवल5से10बेड की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद यह क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान गार्डनियर रोड अस्पताल ने जांच और वैक्सीन सुविधा देकर बड़ी संख्या में लोगों को राहत पहुंचा कर अपनी उपयोगिता साबित की थी।


मरीजों का कहना है कि अस्पताल में नई सुविधा बहाल होनी चाहिए। इससे हम बीपीएल मरीजों को बहुत सहायता मिलेगी। नई व्यवस्था होने से हमें इलाज के लिए अन्य अस्पताल में नहीं जाना होगा और प्राइवेट अस्पताल में छोटा-छोटा जांच के लिए भी बड़ी फीस देनी पड़ती है। गार्डनियर रोड अस्पताल का रिनोवेशन हो जाना बेहद खुशी की बात है। अब मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा।