बिजनेसमैन नवीन पटवारी के घर एसीबी का छापा : सुबह 7:30 बजे से एसीबी ने जारी की कार्रवाई
Edited By:
|
Updated :09 Dec, 2025, 05:31 PM(IST)
दुमका:-उपराजधानी दुमका में ईडी के कार्रवाई के बाद एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रहा है। आज सुबह करीब7:30बजे एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी प्रतिष्ठित बिजनेसमैन नवीन पटवारी के घर छापेमारी शुरू की। काफी संख्या में वाहनों का कतार नवीन पटवारी के घर के सामने देखने को मिल रहा है।

इस मकान में नवीन पटवारी अपने दो भाइयों के साथ रहते हैं ।ऐसे में एसीबी की कार्रवाई कहां चल रही है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा। छापेमारी के दौरान मीडिया कर्मी को प्रवेश वर्जित है और अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सुबह से लगातार छापेमारी जारी है,लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह कार्रवाई किस वजह से की जा रही है।





