BREAKING NEWS : नवादा पुलिस ने रिलायंस फाइनेंस के नाम पर ठगी कर रहे 4 साइबर बदमाशों को दबोचा

Edited By:  |
breaking news breaking news

नवादा : बड़ी खबरनवादा से है जहां पुलिस ने जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरुद्ध साइबर अपराध में लिप्त होने की प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया.

इस संबंध में शनिवार को पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पकरीबरामा तथा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी और प्रशिक्षु डीएसपी पीयूष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव स्थित एक बांस के बगीचा में छापेमारी की गई जहां लोगों को ठगने में लगे दो साइबर आरोपी बेलधा निवासी राजू कुमार और नीरज कुमार को पकड़ा गया. इनके पास से कुल तीन एंड्रॉयड फोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया. बाकी आधा दर्जन लोग मौके से भाग जाने में सफल हुआ. इसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि यह लोग रिलायंस फाइनेंस तथा अन्य कंपनियों के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में बैठे भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से बरामद मोबाइल में तीन मोबाइल के नंबर फर्जी पाए गए और एक मोबाइल का नंबर एनसीआर पर शिकायत दर्ज पाया गया है. वहीं दो अन्य साइबर अपराध में लिप्त वारिसलीगंज थाना में नामजद टाटी मीर बीघा निवासी गणेश ताती और लव कुश कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को पूछताछ बाद न्यायालयभेजदियागया.

दिनेश कुमार की रिपोर्ट--