BREAKING NEWS : CM हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच बांटे स्मार्ट फोन

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

रांची : राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं को बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्मार्ट फोन प्रदान किया. प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रतीकात्मक रूप से स्मार्ट फोन प्रदान किया

मालूम हो कि आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षकों को आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने स्मार्ट फोन मुहैया कराने का फैसला किया था. योजना के तहत राज्य की लगभग 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन सुलभ कराया जाएगा. फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं व पर्यवेक्षिकाएं सेंटर से संबंधित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला व विभाग के साथ साझा कर सकेंगी. साथ ही क्षेत्र में उनकी सुलभता भी सहज बनी रहेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा यह मोबाइल नहीं आपको एक सहयोगी दिया जा रहा है जो आपका हाथ बंटाएगा. जिस तरफ से हम बच्चों का नाम रखते हैं, आने वाले दिनों में मोबाइल का भी नाम रखना होगा. मोबाइल आज के दिन चिराग के रूप में काम कर रहा है. इसको अच्छा काम करने बोलिएगा तो अच्छा करेगा. बुरा काम करने बोलियेगा तो बुरा करेगा. यह तय आपको करना है. इसका सही इस्तेमाल कीजिएगा तो आपको पढ़ा भी देगा. लिखा भी देगा. ये दुनिया किस तरह से इस्तेमाल करती है, वह भी सिखा देगा. रोज क्या काम कर रहे हैं, सभी को इसमें समाहित कर सकते हैं. इस मोबाइल से बहुत सारा एप डॉउनलोड न करें.

ताकि सुरछित तरीके से आप आगे बढ़ सकें. नकारात्मक चीजों पर कतई ध्यान न दें. कोई भी अनजान एप्लिकेशन को डॉउनलोड न करें. मोबाइल से आज आपराधिक घटना घट रही है.