थाना के पास MURDER : बेंगलुरु से जमीन खरीदने जमुई आया था ठीकेदार...हो गई बड़ी वारदात..


JAMUI:- खबर जमुई जिला के सिकंदरा से है..जहां थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर युवक की हत्या कर दी गई और शव को आहर में फेंक दिया गया...
आहर से युवक का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी..सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.युवक के शव पर तेज धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं.हत्या की यह वारदात सिकंदरा थाना के अचार्याडीह इलाके की है.
हत्या में मारे गए युवक की पहचान सतेंद्र कुमार के रूप में हुई है.बताया जाता है कि मृतक सत्येंद्र कुमार तीन भाईयों सबसे छोटा था।वह बेंगलुरु में रहकर ठेकेदारी का काम करता था। 5 दिन पूर्व बेंगलुरु से अपने गांव आया था.
मृतक की बहन अनिता कुमारी ने बताया कि गांव में खेत की बिक्री होने वाला था,जिसे मेरा भाई खरीदने वाला था। मेरे भाई की हत्या इसी दुश्मनी में की गई है।पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करे..वहीं सिकंदरा थाने की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.