CRIME : DARBHANGA में हंगामा शांत कराने पहुंची POLICE टीम पर हमला..


Darbhanga:-बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है..यहां पुलिस टीम पर हमला किया गया है,जिसमें पुलिस गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए हैं.इससे इलाके मे सनसनी फैल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार हमला उस समय हुआ जब हंगामा को शांत करवाने के लिए पुलिस टीम गई हुई थी.विश्वविद्यालय थाना के ककवा रेलवे गुमटी के पास हंगामा की सूचना मिली थी,यहां के स्थानीय लोगों ने नशा में गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए स्कार्पियो पर सवार तीन सवार के साथ मारपीट की गई थी.स्कार्पियों सवार ने पहले बाइक को टक्कर मार दी थी और फिर भागने के दौरान अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई थी.इस वजह से स्थानीय लोग स्कार्पियों सवार के साथ मारपीट कर रहे थे. जब पुलिस की टीम मौके पर हंगामा को शांत कराने पहुंची तो स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम की गाड़ी पर भी हमला कर दिया.वहीं पुलिस की सख्ती के बाद हंगामा कर रहे लोग फरार हो गए.