BIG NEWS : बिहार में उच्च शिक्षा सुधार पर हुआ मंथन, शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में कुलपतियों की हुई अहम बैठक

Edited By:  |
Reported By:
 Brainstorming on higher education reforms in Bihar  Brainstorming on higher education reforms in Bihar

PATNA :बिहार शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री ने की और इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना रहा।

बैठक के प्रमुख एजेंडा निम्नलिखित हैं:

1. शैक्षणिक क्रेडिट बैंक (ABC) और राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी (NAD) का कार्यान्वयन और उपलब्धियां : छात्रों के शैक्षणिक क्रेडिट के संग्रहण और हस्तांतरण की प्रक्रिया की समीक्षा।

2. अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) का कार्यान्वयन : डिग्री कार्यक्रमों में अप्रेंटिसशिप को शामिल करने की प्रगति पर हुई चर्चा।

3. विश्वविद्यालयों में संचालित समवर्ती ऑडिट की प्रगति : वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट प्रक्रियाओं की हुई समीक्षा।

4. राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (NATS) का कार्यान्वयन : छात्रों के लिए प्रशिक्षण अवसरों की उपलब्धता पर चर्चा हुई।

5. समर्थ पोर्टल के कार्यान्वयन की स्थिति : डिजिटल प्रबंधन प्रणाली की प्रगति की समीक्षा हुई।

6. पेरोल प्रबंधन की समीक्षा : कर्मचारियों के वेतन प्रबंधन प्रणाली की दक्षता पर चर्चा।

7. 2018 से पूर्व वेतन एवं गैर-वेतन मद की बैंक खातों में संधारित राशि की वापसी : अवशिष्ट धनराशि की वापसी की प्रक्रिया पर विचार।

इस मीटिंग में बिहार में उच्च शिक्षा में सुधार पर गंभीरता से मंथन किया गया, जिसमें शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के साथ-साथ कुलपतियों ने भी हिस्सा लिया।