JHARKHAND NEWS : क्या सेल को है किसी बड़े हादसे का इंतजार ?
बोकारो: बोकारो स्टील के आवास में रहने वाले लोग दहशत के बीच रहने को विवश है. ताजा मामला सेक्टर 12(B) में सामने आया है। लोग खुले आसमान में अपने परिवार के साथ रात गुजारने को मजबूर हैं. लगातार शिकायत के बाद भी बोकारो स्टील प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। दरअसल, सेक्टर 12(B) के ब्लाक संख्या 2061 से 2072 के दूसरे तल्ले की सीढ़ी अचानक देर रात तेज आवाज के साथ ढह गयी, गनीमत रही कि हादसे के वक्त लोग सो रहे थे चहलकदमी नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आवाज सुनकर लोग बाहर निकले, और इसी दौरान पहले तल्ले की सीढ़ी भी भरभराकर गिर पड़ी. लोग अब दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गयी लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ऐसा लग रहा कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. क्योंकि पूरे ब्लॉक का आवास जर्जर है, इतना ही नहीं, पानी टंकी भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, लेकिन मरम्मत के लिए कोई पहल अबतक नहीं की गयी है.