बोकारो स्टील प्लांट में गैस का रिसाव : अफरा तफरी का माहौल, कर्मचारियों ने प्लांट से भागकर बचाई जान, कोई हताहत नहीं

Edited By:  |
Reported By:
bokaro steal plant mai gas ka risav bokaro steal plant mai gas ka risav

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रीट मिल में गैस पाइपलाइन रिपेयर के दौरान गैस का रिसाव हो गया. देखते ही देखते बोकारो स्टील प्लांट में अफरा तफरी का महल हो गया और सभी लोग वहां से भाग कर बाहर आ गये.

हालांकि इस घटना के बाद बोकारो स्टील प्रबंधन ने किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक गैस पाइपलाइन के रिपेयरिंग के दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड जो जहरीला गैस होता है उसमें आग पकड़ लिया. और घटना स्थल पर हॉट स्ट्रिप मिल में गैस का गुब्बार उठने लगा. देखते ही देखते सभी मजदूर जान बचा कर वहां से भागने लगे और सभी गैस के विपरीत दिशा में भाग कर बाहर निकल गए. हालांकि कुछ लोगों को बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बोकारो स्टील संचार प्रमुख मणिकांत धान ने जानकारी देते हुए बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री हीटिंग फ़रनेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनस का काम चल रहा था. पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी. मेंटेनस के तहत एक compensator भी चेंज किया जाना था जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा naptha, sulphur इत्यादि जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफ़ी धुँवा निकल आया जो पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फ़ैल गया. इस कारण थोड़े समय के लिए काफी अफरा तफरी हुई. पाइप लाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है और कोई घबराने की बात नहीं है. आग बुझा दी गई है. हमारे वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं मौजूद हैं. कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.


Copy