बोकारो में PLFI नक्सलियों ने 2 वाहनों को फूंका : पोस्टर साट सड़क निर्माण कंपनी से की 5 करोड़ लेवी की मांग, पुलिस ने पोस्टर हटाया
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां पीएलएफआई नक्सलियों ने रविवार देर रात जरीडीह थाना क्षेत्र के कोचागोडा के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे डोजर और रोलर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने पोस्टर साट कर सड़क निर्माण कंपनी से 5 करोड़ रुपये की मांग की है.
बता दें कि बोकारो में पीएलएफआई के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करने को लेकर जैनामोड़ से गोला तक सड़क बना रही NG प्रोजेक्ट कंपनी के डोजर और रोलर को जला दिया. नक्सलियों ने रविवार देर रात जरीडीह थाना क्षेत्र के कोचागोडा के समीप पीएलएफआई केंद्रीय संगठन यादव जी के नाम पर कई पोस्टर भी मौके पर छोड़ गया है. इसमें 5 करोड रुपए नहीं देने पर काम करने की मनाही की गई है. अगर बिना राशि दिए काम किया जाता है तो जान माल सहित अन्य सामानों की भी क्षति की बात कही गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर नक्सलियों द्वारा साटे गये पोस्टर को जब्त कर लिया है. वहीं देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त को भी पीएलएफआई के द्वारा 5 करोड रुपए की राशि की मांग पोस्टर साट कर की गई थी. इस घटना के बाद कंपनी और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. क्योंकि थाने से महज डेढ़ से 2 किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहां काम कर रहे लोगों ने सुरक्षा की मांग की है. कर्मी अर्जुन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से ये घटना हुई है, अब काम करने वाले लोग यहां रहना नहीं चाहते हैं.