बोकारो में बारिश से कई इलाकों में जल जमाव : लोगों ने समस्या के निदान के लिए सरकार से लगाई गुहार
बोकारो : बारिश होने के बाद गांव और शहरी इलाकों में जल जमाव होना आम बात है, लेकिन अगर बोकारो स्टील इलाके में जल जमाव हो तो कई सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल यहां लगातार हो रही बारिश से बोकारो स्टील के नया मोड़ से माराफारी को जोड़ने वाली सड़क पर जल जमाव देखने को मिली है. वर्तमान समय में जल जमाव के कारण ओवरब्रिज के नीचे एक चमचमाती मर्सिडीज गाड़ी ही फंस गई है जो पूरी तरह से पानी में समा सी गई.
बता दें कि बोकारो में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है. बोकारो स्टील के नया मोड़ से माराफारी को जोड़ने वाली सड़क पर जल जमाव है. इससे वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. जल जमाव के कारण एक कार भी पानी में फंसा हुआ पाया गया है. बोकारो के सीजेड गेट नंबर 10 और 11 के बीच बने ओवरब्रिज के नीचे सालों से इस तरह का जल जमाव होता है. बारिश होते ही पूरा सड़क जलमग्न हो जाती है और इसमें लोगों को काफी परेशानी होती है. कोई अस्पताल जाने के लिए तो कोई ठेले से सामान ढोने के लिए घर से निकला था. लोग इस जल जमाव के बीच बड़ी और छोटी गाड़ियों सहित साइकिल और पैदल पार करते हुए नजर आए. लोगों ने इस समस्या के निदान के लिए जनप्रतिनिधि और सरकार से गुहार लगाई है.