बोकारो में 4 जून को मतगणना को लेकर तैयारी पूरी : चास कृषि बाजार स्थित मतगणना केंद्र में सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai 4 june ko matganna ko lekar taiyaari puri bokaro mai 4 june ko matganna ko lekar taiyaari puri

बोकारो : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद 4 जून को चास के कृषि बाजार परिसर स्थित मतगणना केंद्र में सुबह8बजे से मतगणना होगी. मंगलवार को सुबह8बजे सबसे पहले पोस्ट बैलेट की गिनती शुरू होगीजबकि8:30बजे से ईवीएम की गिनती शुरू हो जाएगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया याधव ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी.

जिला उपायुक्त ने बताया कि मतगणना केंद्र में जाने के लिए तीन रास्ते बनाए गए हैं. सभी जगह बीएसएफ और पुलिस मतगणना केंद्र में जाने वाले मतगणना कर्मियों सहित इन लोगों की जांच करेगी. किसी को भी मोबाइल , कैमरा व ज्वलनशील पदार्थ अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी. सिर्फ मीडिया कर्मियों को कैमरा और मोबाइल ले जाने की इजाजत दी गई है. उन्होंने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट जिला कोषागार से सुबह लाया जाएगा. इसके बाद इसकी गिनती शुरू होगी.