बिहार से झारखंड में ब्राउन शुगर की सप्लाई : नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, 6 युवक अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
bihar se jharkhand me brown sugar ki saplai bihar se jharkhand me brown sugar ki saplai

गोड्डा : बिहार में जहां शराबबंदी है शराब पीने से लेकर बेचने तक सभी तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगी है लेकिन इसी बीच नशे के दुसरे बड़े सामान की सप्लाई बिहार से झारखंड में किये जाने का बड़ा मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि गोड्डा पुलिस ने शहर में नशे के रूप में जहर बेचने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इन दिनों गोड्डा के युवाओं के रक्त के प्रवाह में ब्राऊन शुगर की मात्रा बढ़ती जा रही है। शोर्टकट तरीके से अमीर बनने की चाह में युवा अंधकार की ओर जा रहे हैं।

आपको बता दें कि गोड्डा पुलिस कुछ महीनों से कुछ युवाओं की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें हुए थे। इसी संदर्भ में पुलिस को सूचना मिली कि सभी युवक बिहार के आरा जिले से ब्राउन शुगर लाकर गोड्डा में बेचने वाले हैं।

सभी युवकों को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया है। जिनमे ,सुमित झा ,विशाल यादव ,गुंजन मंडल, कुंदन मंडल, निशु खान, बादल साह , सभी युवक गोड्डा के चपरासी टोला के रहने वाले हैं बताया जा रहा है कि इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है।


Copy