Bihar Police Transfer : पटना जिले के 15 थानेदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें डिटेल्स
पटना:बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. पटना जिले में15थानेदारों का एक साथ तबादला कर दिया गया है. जिन थानों में नए थानेदार तैनात किए गए हैं उसमें रूपसपुर, दीघा शास्त्री नगर ,सचिवालय आदि थाना शामिल है.
कई थानेदारों का दूसरे जिले में स्थानांतरण होने के कारण प्रभारी थानेदार काम कर रहे थे. इन थानों में स्थाई तौर पर थाना प्रभारी की तैनाती कर दी गई है.
दीघा थाना अध्यक्ष संजीव कुमारबने.
सदानंद साह फतुहा थाना अध्यक्षबने.
रवीन्द्र कुमार को शास्त्रीनगर थानाअध्यक्ष बनाया गया है.
संजीव कुमार को रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष बने.
बलराम देव को सचिवालय थानाअध्यक्ष बनाया गया.
रंजन कुमार हाथीदह थाना अध्यक्ष बने.
कुणाल कुमार पचमहला थाना अध्यक्ष बने.
रौशन कुमार स्यामगढ़ थाना अध्यक्ष बने.
सौरव कुमार को कादिरगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
संजीव कुमार को खुसरूपुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
सुमन कुमार पालीगंज थाना अध्यक्ष बने.
अमित कुमार सिंह गोपालपुर थाना अध्यक्ष बने.
अर्चना सिंह सलीमपुर थाना अध्यक्ष बनी. सुभम झा को पचरुखिया के नए थाना अध्यक्ष बने.
शशिभूषण सिंह रूपसपुर थाना अध्यक्ष बने.
पटना से विवेक कुमार राय की रिपोर्ट--