Bihar News : हल्की बारिश में ही राजधानी जलमग्न, पटना जंक्शन से लेकर न्यू मार्केट तक जलभराव से लोग परेशान

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : राजधानी पटना में शनिवार को हुई हल्की बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई है. इससे आम लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है.

बारिश होने से पटना के सचिवालय,राजेन्द्र नगर,पटना जंक्शन,न्यू मार्केट,महावीर मंदिर,कदमकुआं और कंकड़बाग समेत कई महत्वपूर्ण इलाके जलमग्न हो गए हैं.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि शहर में हालात ऐसे हो गए कि सड़कें तालाब में बदल गईं. जगह-जगह पानी भरने से गाड़ियां घंटों तक जाम में फंसी रहीं. लोग पैदल भी पानी में जाते हुए रास्ता तय करने को मजबूर हो गये. सबसे खराब स्थिति पटना जंक्शन और उसके आसपास के इलाकों में देखने को मिली. कई यात्री जलभराव के कारण फिसलकर गिर पड़े.

दुकानदारों और यात्रियों का गुस्सा फूटा

न्यू मार्केट और महावीर मंदिर के पास दुकानदारों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति बनती है.“नगर निगम सिर्फ खोखले दावे करता है,जमीनी स्तर पर कोई तैयारी नहीं होती,”दुकानदारों ने गुस्से में कहा.

यात्रियों ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश से नालों का पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे चलना मुश्किल हो जाता है. यह तो बस हल्की बारिश है, अगर तेज बारिश हुई तो पूरा शहर डूब जाएगा, स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई.

स्वास्थ्य पर भी संकट

जलजमाव से न सिर्फ लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है बल्कि मच्छरों के प्रकोप और जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. कई जगहों पर नाले उफनकर सड़कों पर आ गए, जिससे गंदा पानी घरों और दुकानों तक पहुंच गया.

नगर निगम पर उठे सवाल

लोगों का कहना है कि नगर निगम करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रही है. साफ-सफाई और नाला-नाली की समय पर सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही शहर की तस्वीर बदतर हो जाती है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--