Bihar News : पूर्णिया में भाजपा ने नूतन गुप्ता को जिला मंत्री किया मनोनीत

Edited By:  |
Reported By:
bihar news bihar news

पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी ने जिला कमिटी का विस्तार किया है. नयी जिला कमिटी में भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता को जिला मंत्री मनोनीत कियागया है.

जिला मंत्री मनोनीत होते ही नूतन गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश नेतृत्व सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल एवं जिलाध्यक्ष मनोज सिंह का आभार प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि वे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जन कल्याणकारी योजना के लाभ की जानकारी सहित पार्टी की विचार धारा को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती आयी हैं. नवमनोनीत जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें जिला मंत्री की दायित्व दिया है, उस पर वे पार्टी के पूर्ण विश्वास पर खड़ी उतरने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता के संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करेंगे.