BIHAR NEWS : मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, हजारों जरूरतमंदों को मिल रही स्वास्थ्य सहायता


DESK : बिहार सरकार की मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना का लाभ हर महीने हजारों जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य असाध्य रोगों से पीड़ित गरीबों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक इस योजना से करीब 33,620 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है।
साल 2024 में लाभार्थियों की संख्या
इस अवधि के दौरान कुल 37,231आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 33,620 आवेदन स्वीकृत किए गए। स्वीकृत आवेदकों को 249 करोड़ 36 लाख 18 हजार रुपये वितरित किए गए। हालांकि, कुछ आवेदन में मामूली त्रुटियाँ पाई गईं, जिसके कारण 3,611 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। स्वीकृत आवेदकों को चिकित्सा सहायता के रूप में राशि प्रदान की गई, जिससे उन्हें अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार कराना संभव हुआ।
आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज़
- सरकारी/सी.जी.एच.एस. से मान्यता प्राप्त अस्पताल द्वारा निर्गत अद्यतन मूल प्राक्कलन।
- आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
- आधार कार्ड की छायाप्रति।
- चिकित्सा पुर्जा एवं जांच रिपोर्ट की छायाप्रति।
आवेदकों को बिहार का नागरिक होना अनिवार्य है और यह आवेदन स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख के नाम से जमा करना होता है।यह योजना उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है, जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपये तक या उससे कम है। सरकार की इस पहल से बिहार के हजारों गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवा की दिशा में मदद मिल रही है।