Bihar News : "ठनका व डूबने से बचाव हेतु 21 जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारी पर BSDMA की अहम बैठक सम्पन्न"

Edited By:  |
Reported By:
bihar news bihar news

पटना: बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आगामी 09 जुलाई 2025 को राज्य के 21 जिलों में आयोजित होने वाली "ठनका एवं डूबने से बचाव" विषयक प्रखंड स्तरीय मॉक ड्रिल की पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को एक महत्त्वपूर्ण बैठक प्राधिकरण के सभागार में आयोजित की गई.

बैठक प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत की अध्यक्षता में एवं माननीय सदस्य पी.एन. राय,नरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई. बैठक में राज्य के 21 जिलों से अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन),प्रभारी पदाधिकारी (आपदा प्रबंधन),सहायक जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए.

बैठक का प्रारंभ सचिव महोदय के स्वागत भाषण एवं उद्देश्य-विवरण से हुआ. तत्पश्चात परियोजना पदाधिकारी,संदीप वर्मा द्वारा मॉक ड्रिल की रूपरेखा,उद्देश्यों एवं क्रियान्वयन से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल के माध्यम से शिक्षक,छात्र,जनप्रतिनिधि,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा वर्कर,एएनएम,जीविका दीदी,किसान समन्वयक,एनसीसी कैडेट्स,भारत स्काउट एंड गाइड एवं अन्य लगभग 120 प्रतिभागियों को ठनका व डूबने से बचाव के व्यावहारिक उपायों का कौशल प्रदान किया जाएगा.

इन 21 जिलों में मॉक ड्रिल के लिए चयनित प्रखंड निम्न प्रकार से निर्धारित किए गए हैं:

• किशनगंज जिले में बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज प्रखंडों का चयन किया गया है.

• पूर्णिया जिले में बायसी तथा अमौर प्रखंड निर्धारित किए गए हैं.

• गायघाट पटना जिले में मनेर एवं सदर प्रखंडों को चिह्नित किया गया है.

• गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर और सिधवलिया प्रखंडों का चयन हुआ है.

• सारण जिले के मांझी और सारण सदर प्रखंड इस ड्रिल का हिस्सा होंगे.

• मुंगेर जिले में मुंगेर सदर एवं बरियारपुर प्रखंड शामिल किए गए हैं.

• मुजफ्फरपुर जिले के औराई तथा कटरा प्रखंडों को चुना गया है.

• बेगूसराय जिले में बलिया और मटिहानी प्रखंडों को सम्मिलित किया गया है.

• सहरसा जिले में महिषी और नवहट्टा प्रखंड मॉक ड्रिल के लिए निर्धारित हैं.

• अररिया जिले के अररिया सदर एवं रानीगंज प्रखंडों को चयनित किया गया है.

• कटिहार जिले में मनिहारी तथा बरारी प्रखंड शामिल किए गए हैं.

• मधुबनी जिले के मधेपुर और लोकहा प्रखंडों में यह मॉक ड्रिल आयोजित होगी.

• गया जिले में गुरुआ एवं गौरारू प्रखंडों का चयन किया गया है.

• सीतामढ़ी जिले में बरौनीयाँ तथा बथनाहा प्रखंड निर्धारित किए गए हैं.

• मधेपुरा जिले के मधेपुरा सदर और ग्वालपाड़ा प्रखंड इस योजना का भाग होंगे.

• भोजपुर (आरा) जिले में शाहपुर और बड़हरा प्रखंडों को चयनित किया गया है.

• वैशाली जिले के राघोपुर एवं बिदुपुर प्रखंडों में ड्रिल का आयोजन होगा.

• भागलपुर जिले में सुल्तानगंज और सबौर प्रखंडों को मॉक ड्रिल के लिए तय किया गया है.

• समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर और खानपुर प्रखंडों को चयनित किया गया है.

• पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले में बगहा-1 एवं बगहा-2 प्रखंड मॉक ड्रिल के केंद्र होंगे.

• खगड़िया जिले में खगड़िया सदर एवं मानसी प्रखंडों में यह अभ्यास कार्यक्रम आयोजित होगा.

इस अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन, SDRFऔर प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित सामुदायिक स्वयंसेवकों के समन्वय से कार्यक्रम की सघन तैयारी सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने माइक-साउंड सिस्टम,फ्लेक्स-बैनर, IECसामग्री वितरण आदि व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले से प्राप्त फीडबैक और सहभागिता रिपोर्ट के आधार पर राज्य स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा और भविष्य में इन मॉक ड्रिल्स को ग्राम स्तर तक विस्तार देने की योजना बनाई जाएगी.

कार्यक्रम का समापन माननीय उपाध्यक्ष के विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.