Bihar News : पूर्णिया में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन 23 मार्च को, कई बड़े नेता होंगे शामिल

Edited By:  |
Reported By:
bihar news bihar news

पूर्णिया: बिहार में आगामीविधानसभा चुनाव2025को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में आहूत है. इसकी तैयारी में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता जुटी हुई हैं.

नूतन गुप्ता शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित कर रही हैं. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए घटक दल के भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम व रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे. वहीं भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के आदेशानुसार एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में वे पिछले कई दिनों से लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि शहर से लेकर पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को सम्मेलन में आने के लिए आग्रहपूर्वक आमंत्रित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा. नूतन गुप्ता ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव हम जीतेंगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के जरिये एनडीए कार्यकर्ताओं की एकजुटता मिल का पत्थर साबित होगा.