BIHAR NEWS : बांका के ओढ़नी डैम में बनेगा वॉटर स्पोर्ट्स ग्राउंड, बिहार में मिलेगा नए खेलों को बढ़ावा

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार के खेल मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य के बांका जिला स्थित ओढ़नी डैम में जल्द ही वॉटर स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा. वॉटर स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ कनाडा से तीन दिनों के लिए बिहार आए थे. इस दौरान उन्होंने राज्य के कई डैमों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद विशेषज्ञ ने बताया कि बांका का ओढ़नी डैम वॉटर स्पोर्ट्स के लिए सबसे अच्छा स्थान है. इसके आधार पर यहां वॉटर स्पोर्ट्स ग्राउंड विकसित करने का निर्णय लिया गया है.

खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा है कि आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ियों को वॉटर स्पोर्ट्स की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे राज्य में इस खेल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉटर स्पोर्ट्स में अपनी पहचान बना सके.

इस पहल से न केवल खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा,बल्कि बांका जिले में पर्यटन और स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

पटना से नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट---