पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी और लूट करने वाला गिरोह का पर्दाफाश
पूर्णिया:-पूर्णिया पुलिस ने चोरी और लूट गिरोह के साथ दो टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है । इनके पास से चोरी के चांदी के गहने कई मोबाइल और लूटा गया रुपया भी बरामद हुआ है। एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स दुकान और मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें अंजार, रुकसेद, तैयब और संजय पाल शामिल हैं। इनमें तैयब पहले से ही टॉप टेन अपराधी है और उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के कई चांदी के गहने, 2000नकद और चोरी किए गए8मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

वहीं मधुबनी थाना के सिपाही टोला में एक महिला के घर में घुसकर चाकू दिखाकर190000 रुपए की लूट की गई थी। इस मामले में पुलिस ने टॉप टेन अपराधी लक्की पासवान और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए करीब3800बरामद किए गए हैं। एसपी ने कहा कि ठंड के मौसम के कारण चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है जो लगातार गस्ती कर रही है ।






