BIHAR NEWS : CM नीतीश ने बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एवं अभियंत्रण यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के मीठापुर में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ० प्रतिमा एस० वर्मा ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय तथा स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी दी.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के छात्र एवं छात्राओं को उच्च स्तर की तकनीकी शिक्षा प्रदान करने हेतु बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की गई. उन्होंने कहा कि बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन सभी संरचनाओं का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से और तेजी से पूर्ण करें. मीठापुर के इस क्षेत्र में चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वाविद्यालय, निफ्ट, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी एवं मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान बनाये गए हैं. यह पूरा क्षेत्र काफी अच्छा हो गया है. इन दोनों विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण होने से यह क्षेत्र और भी अच्छा दिखेगा.
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा27जुलाई2022को बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की गई तथा इसके भवन के निर्माण हेतु मीठापुर,पटना में05एकड़ भूमि आवंटित की गई. मुख्य भवन04मंजिल का होगा. इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल1,11,732वर्गफीट है. इसके भूतल पर डीन कार्यालय,रजिस्ट्रार का कार्यालय,कैफेटेरिया एवं अन्य कार्यालय,प्रथम तल पर कुलपति कार्यालय,मीटिंग हॉल तथा मूल्यांकन केन्द्र बनाया जा रहा है. द्वितीय तल पर कार्यालय कक्ष,मूल्यांकन केन्द्र,भंडारगृह आदि तृतीय तल पर05अभिलेखागार,भंडारगृह आदि तथा चतुर्थ तल पर मूल्यांकन केन्द्र एवं02बड़े बहुउद्देशीय हॉल बनाया जा रहा है. साथ ही इस परिसर में01अतिथि गृह का भी निर्माण किया जा रहा है,जिसमें08कमरे तथा04सुइट रूम का निर्माण किया जाना है. यहां01केयर टेकर आवास का भी निर्माण किया जा रहा है.
राज्य में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा (मेडिकल एजुकेशन) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना के रूप में सात निश्चय-2योजना के अंतर्गत स्थापित बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है. भवन का कुल क्षेत्रफल27567वर्गमीटर है. परियोजना के दो भाग हैं प्रथम भाग मुख्य विश्वविद्यालय भवन,जिसका कुल क्षेत्रफल12,645वर्ग मीटर है,जिसके अंतर्गत प्रशासनिक सह शैक्षणिक भवन,परीक्षा कक्ष,औषधालय,बहुउद्देशीय मंच,प्रतीक्षालय कक्ष,सूचना केन्द्र,नामांकन शाखा,कुलाधिपति कक्ष,प्रशिक्षण सह स्थानन शाखा इत्यादि हैं तथा दूसरे भाग उपभवन,जिसका कुल क्षेत्रफल
14922वर्ग मीटर है,जिसके अंतर्गत कुलपति आवास,विश्वविद्यालय अतिथि गृह तथा बहुउद्देशीय सभागार की व्यवस्था की गई है.
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार,मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत,विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ० प्रतिमा एस० वर्मा,स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह,मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चंद्रशेखर सिंह,बिहार चिकित्सा सेवाएँ एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश रामचन्द्र देवरे,जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०,बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ० सुरेश कांत वर्मा,बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ० बिंदे कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
पटना से राजीव मोहन श्रीवास्तव की रिपोर्ट---





