बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे रांची : 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे भाग

Edited By:  |
Reported By:
bihar ke dipty cm samrat chaudhari pahunche ranchi bihar ke dipty cm samrat chaudhari pahunche ranchi

रांची: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बुधवार को रांची पहुंचे. इस बैठक की अध्यक्षता गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसमें चार राज्यों के मुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के बीच बंटवारे से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए बैठक अहम है. बिहार और झारखंड के बीच संपत्ति बंटवारे पर भी चर्चा होगी और सहमति बनाने के लिए कमेटी बनाई जाएगी.

बिहार में राहुल गांधी के दौरे पर भी सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता के बीच जाकर जवाब देना चाहिए. अगर झारखंड में यूपीए की सरकार बनी थी,तो उनके नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए था. चुनाव आयोग तय करेगा कि आगे क्या होगा.


आपको बता दें कि रांची में 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में 4 पूर्वी राज्यों (झारखंड,बिहार,ओडिशा और पश्चिम बंगाल ) से करीब 70 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है. बैठक के मद्देनजर रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.