BIHAR ELECTION 2025 : भाजपा उम्मीदवार अरुणा देवी ने नवादा के वारिसलीगंज सीट से किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

नवादा :बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अरुणा देवी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान नवादा सांसद विवेक ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे. अरुणा देवी वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में विधायक हैं और उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.

नवादा सांसद विवेक ठाकुर और अरुणा देवी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. सभी ने एकजुट होकर अरुणा देवी के लिए समर्थन जताया और उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया.

अरुणा देवी वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुकी हैं. उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी. अरुणा देवी को क्षेत्र में उनके काम के लिए जाना जाता है और उन्हें एक मजबूत नेता माना जाता है.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान 11 नवंबर को होगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 है. मतगणना की तारीख:14नवंबर2025 है.

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट--