BIHAR CHUNAV : बेतिया में शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प के साथ एनसीसी रैली का हुआ आयोजन

Edited By:  |
bihar chunav bihar chunav

बेतिया: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बेतिया में शुक्रवार को जिला स्वीप कोषांग द्वारा एनसीसी रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं उप समाहर्ता नगमा तबस्सुम तथा जिला स्थापना उप समाहर्ता अहमद अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रैली में एनसीसी कैडेट्स,स्कूली छात्र-छात्राओं,स्वयंसेवकों तथा समाहरणालय के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. यह रैली प्रातः 8 बजे राज संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय,बेतिया से प्रारंभ होकर द्वारदेवी चौक,टाउन थाना,जोड़ा इनार,कालीबाग मंदिर,पुरानी गुदरी,गैसलाल चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई.

रैली के दौरान प्रतिभागियों ने मतदान के महत्व पर नारे लगाए और लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया. रास्ते में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी सड़कों पर आकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और मतदाता जागरूकता के इस अभियान का समर्थन जताया.

स्वीप नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाएजारहेहैं.

बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट--