BIG NEWS : रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
big news big news

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां शहर के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक घर में आग लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कार्तिक उरांव चौक स्थित एक घर में गुरुवार को अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इससे काफी अफरा तफरी मच गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है. गनीमत यह रही कि जिस समय घर में आग लगी उस वक्त घर वाले वहां मौजूद नहीं थे.घटना के बाद आस पास के लोग आग बुझाने की पूरी कोशिश की. इसी दौरानफायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--