BIG NEWS : ACB की टीम ने रांची के डीएमओ ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर को 2000 घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
big news big news

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां एसीबी की टीम ने रांची के डीएमओ ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की को 2000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा के रहनेवाले अश्वन तिर्की ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत की थी कि इनका ट्रैक्टर ड्राइवर सोमरा मुंडा सरकारी कार्य के लिए बालू लादकर जोन्हा ले जा रहा था. ट्रैक्टर ले जाने के क्रम में राहे के अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. इसके बाद सिल्ली थाने को सौंप दिया. 28 अप्रैल 2025 को सिल्ली के थाना प्रभारी ने फोन कर सूचना दी कि आपके ट्रैक्टर का चालान खनन विभाग (रांची)कर दिया गया है. इसलिए रांची जाकर जुर्माना देकर अपना ट्रैक्टर छुड़ा लें.

4200 रुपए मांगी गयी थी घूस,बच गया अब्दुल हाफिज

दो मई को अश्वन तिर्की रांची जिला खनन कार्यालय पहुंचे. कर्मचारी अब्दुल हाफीज ने इन्हें बताया कि ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए 10 हजार रुपए ऑनलाइन फाइन देना होगा और 4200 रुपए रिश्वत लगेगा. इसके बाद ट्रैक्टर ले जाएं. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी रांची एसीबी को दी. जांच में मामला सही पाया गया,लेकिन मौके पर अब्दुल हाफीज अनुपस्थित था. इस कारण कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की दो हजार रुपए लेकर काम करने को तैयार हो गया. जैसे ही रिश्वत की राशि दो हजार रुपए दी गयी. तभी एसीबी नेउसेधरदबोचा.

रांची से नैयर की रिपोर्ट-