BIG NEWS : जस्टिस पीबी बजनथ्री होंगे पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

Edited By:  |
big news big news

पटना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री को पटना हाईकोर्ट का नया और नियमित चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के कानून व न्याय मंत्रालय ने 20 सितंबर,2025 को जारी किया है.

पटना हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली के सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के बाद जस्टिस पी बी बजनथ्री को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन्हें पटना हाईकोर्ट के नियमित चीफ जस्टिस बनाने के लिए अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी.

इसके बाद केंद्र सरकार ने उनके अनुशंसा मान ली. राष्ट्रपति ने शनिवार को उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की. चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री जिस दिन से पद संभालेंगे,उनका कार्यकाल प्रारम्भ होगा.

उनकी सेवानिवृति की तिथि 22 अक्टूबर,2025 है. ये पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभारसंभालेंगे.

पटना से आनंद वर्मा की रिपोर्ट--