BIG NEWS : पटना के होटल में रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी की संदिग्ध मौत, 9 दिनों से ठहरे थे होटल में
पटना: राजधानीपटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पास होटल ग्रैंड शिला में रुके सेवानिवृत्त ब्रिटिश अधिकारी अजय कुमार शर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में निधन हो गया. मृतक इंग्लैंड में बिजली विभाग से रिटायर्ड अधिकारी थे. वो विगत 18 जनवरी से होटल के कमरा नंबर 103 में ठहरे हुए थे.
होटल कर्मियों के अनुसार, रविवार को अजय कुमार शर्मा काम के सिलसिले में बाहर गए थे और शाम करीब 4:28 बजे होटल लौटे. कमरे में जाने के बाद उन्होंने भोजन न करने की बात कहते हुए सिर्फ फल मंगवाए थे. रात में आखिरी बार उन्होंने वाई-फाई को लेकर रिसेप्शन पर कॉल किया था. इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका. सोमवार सुबह से उनकी कोई गतिविधि नजर नहीं आने पर होटल कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. बाद में उन्हें लेने आने वाले ड्राइवर के फोन के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर जक्कनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाया, जहां अजय कुमार शर्मा का शव मिला.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एएसपी अभिनव भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने होटल स्टाफ और मालिक से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज और एंट्री-एग्जिट रजिस्टर की जांच की. मृतक के सूटकेस से परिजनों से जुड़ी जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने उनके परिवार को सूचित किया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक के पास से मिले दस्तावेज, भारतीय मुद्रा और पाउंड को जब्त कर सीजर लिस्ट तैयार की गई है. परिजन अब तक भारत नहीं पहुंच सके थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पटना से विवेक कुमार रॉय की रिपोर्ट-





