BIG NEWS : पाकुड़ में स्कूल बस ने युवक को रौंदा, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर काटा बवाल
पाकुड़:शहर के गांधी चौक के पास सड़क हादसा हुआ है. जहां स्कूल बस ने तलवाडांगा निवासी युवक को कुचल दिया, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस ने स्कूटी सवार युवक पर चढ़ बस चढ़ा दिया था, जिससे युवक की मौके पर ही जान चली गई. घटना के दो घंटे बाद भी पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आम जनों में आक्रोश भड़क गया. गुस्साए लोगों ने गांधी चौक, रेलवे फाटक, पेट्रोल पंप हाट पाड़ा, कोर्ट परिसर, बस स्टैंड सहित सभी मार्गों को घंटों जाम कर दिया. सभी दुकानें भी बंद करवा दी.
वहीं, गांधी चौक पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शंपा शाहा बीजेपी महिला मोर्चा के जिलाअध्यक्ष शवरीपाल एवं आजसू पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बाबू पाल के नेतृत्व में परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. शहरवासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं, नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, सीडीपीओ दयानंद आजाद, अंचल पदाधिकारी अरविंद कुमार वेदिया एवं एसडीओ साइमन मरांडी द्वारा समझाया गया. प्रशासन द्वारामुआवजे के तौर पर 50 हजार राशि तत्काल देने की बात कही. इसके अलावा सरकार द्वारा मिलने वाली सारी योजनाओं का लाभ दिये जाने को लेकर भी समझौता हुई. तब जाकर गुस्साए लोगों ने जाम हटाया.
वहीं, इकलौते बेटे की मौत से परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू एवं आजसू के कार्यकारी अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक रूल को सही किया जाए. भारी वाहनों के प्रवेश को नो इंट्री के समय बंद किया जाए. इताकि दुर्घटनाएं पर लगाम लग सके.





