BIG BREAKING : झारखंड में नगर निगम चुनाव का बजा बिगुल, 23 फरवरी को मतदान और 27 को मतगणना

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची: झारखंड में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव-2026 की औपचारिक घोषणा कर दी है. इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अधिसूचना के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 28 जनवरी यानी कल से शुरू हो जाएगी. जबकि, 29 जनवरी से 4 फरवरी तक तमाम उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. वहीं, 5 फरवरी को स्कूटनी की जाएगी और 6 फरवरी को प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं. इसके बाद23 फरवरी को मतदान किए जाएंगे और 27 को मतगणना होगी. 7 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा.

निकाय चुनाव को तैयारी तेज कर दी गई है. 09 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत के लिए चुनाव होगा. राज्यभर में 43,23,574 मतदाता इस बार मतदान करेंगे.