BIHAR NEWS : छपरा में बैंक कर्मियों ने किया एक दिवसीय हड़ताल, सप्ताह में 5 दिवसीय कार्य की मांग
छपरा : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU)के आह्वान पर पूरे देश में मंगलवार को बैंक कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल की. हड़ताल का मुख्य उद्देश्य सप्ताह में पांच दिन कार्य प्रणाली लागू करने की मांग है.
बैंक कर्मचारियों का कहना है कि भारत सरकार के अधीन अधिकांश कार्यालयों में पहले से ही सप्ताह में पांच दिन ही कार्य होता है,लेकिन बैंक कर्मियों को अब भी छह दिन कार्य करना पड़ता है,जो भेदभावपूर्ण है.
यूनियन नेताओं ने बताया कि वर्ष 2015 में हुई हड़ताल के दौरान सरकार ने आश्वासन दिया था कि बैंक कर्मचारियों की पांच दिवसीय कार्य प्रणाली की मांग को पूरा किया जाएगा,लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया गया.
इसी उपेक्षा और वादाखिलाफी के विरोध में आज देशभर के बैंक कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर हैं.
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है,तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा और व्यापक आंदोलन किया जाएगा.
छपरासेमुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--





