BIG NEWS : निगरानी की टीम ने बहादुरपुर थाना के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को 7000 घूस लेते किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :26 Sep, 2025, 04:38 PM(IST)
पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने बहादुरपुर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम को बहादुरपुर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के विरुद्ध विक्रम ज्योति नामक व्यक्ति के द्वारा लिखित शिकायत मिली कि एफआईआर में नाम नहीं डालने के लिए अजय कुमार ने 7 हजार रिश्वत की मांग की है. इसके बाद निगरानी की टीम ने विक्रम ज्योति के लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या-21/2025 धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत दर्ज किया . इसके बाद बहादुरपुर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार को 7000 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है.