JHARKHAND NEWS : राष्ट्रपति महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बापू वाटिका में उनकी प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि
रांची : देशभर में आज जहां विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है , वहींपूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्म दिन पर याद कर रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी इस मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में गांधी जयंती पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ,विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन समेत कई जनप्रतिनिधि और झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन के अधिकारी बापू को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान पूरा बापू वाटिका गांधीजी के प्रिय भजन“रघुपति राघव राजा राम” से गूंज उठा.भजन कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री स्वयं भी शामिल हुए. मृणालिनी अखौरी और अन्य कलाकारों ने सामूहिक रूप से बापू के प्रिय भजन गाए. वहीं, टाना भगतों ने शंखनाद कर इस दिवस को और भी खास बना दिया.. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा महात्मा गांधी का156वां जयंती दिवस निश्चित रूप से देश के स्वतंत्रता के लिए उनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. आज देश के दूसरे महत्वपूर्ण व्यक्ति लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म दिवस है. दोनों लोगों के द्वारा जो कार्य किए गए हैं, निश्चित रूप से वह कभी भूलने वाला नहीं है और आज हम श्रद्धा सुमन अर्पित अपने हृदय से करते हैं.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी जयंती पर कहा कि आज2अक्टूबर का शुभ दिन भारत के इतिहास में यह सुनहरा पल निश्चित रूप से स्वर्णिम पल है. हर साल की तरह इस साल भी गांधी जी के चरणों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. माल्यार्पणकर श्रद्धांजलि दीऔर यह हमारे लिए गौरव की बात है और पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है. चाहे बुजुर्ग, बच्चे एवं महिला सभी लोगों के लिए.. यह क्षण बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण है .
वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा दशहरा का पावन दिन आज है. आज ही के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. आज हम सबके प्रिय महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. आज हम सब लोगों ने उन्हें नमन किया. उनकी प्रेरणा, उनकी स्वच्छता, उनकी प्रेरणा अहिंसा उनकी प्रेरणा एकजुट... और भारत महात्मा गांधी के नेतृत्व में बताए हुए मार्गदर्शन पर चलकर आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था में पहुंच चुकी है. इसलिए दुनिया आज मुरीद है. आज का दिन हमारे लिए एक माइलस्टोन है.
गांधी जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम सिर्फ श्रद्धांजलि ही नहीं बल्कि उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश भी देता है.