BIG NEWS : इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट रद्द होने का रांची एयरपोर्ट पर भी असर, कई फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री परेशान

Edited By:  |
big news big news

रांची: इंडिगो एयरलाइंस इन दिनों गंभीर ऑरेशनल संकट से जूझ रही है. इस संकट का असर पूरे देश में हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है. राजधानी रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर भी शुक्रवार से इसका व्यापक असर देखने को मिला है. यहां यात्रियों को न सिर्फ फ्लाइट कैंसिलेशन से परेशानी झेलनी पड़ रही है बल्कि हवाई यात्रा की टिकट दरों में अचानक काफी वृद्धि होने से लोग आक्रोशित दिखे.

अब स्थिति ऐसी है कि रांची से संचालित इंडिगो एयरलाइंस के 18 विमानों में से 11 विमानों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 7 एयरोप्लेन भी काफी देर से परिचालित किए गए. इससे हवाई अड्डा पर अव्यवस्था और बढ़ गई तथा यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

रांची हवाई अड्डा पर सुबह से ही फ्लाइट कैंसिलेशन और री-शेड्यूलिंग की सूचना मिलने पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिली. कई यात्री एयरलाइन काउंटर पर रिफंड और रिबुकिंग के लिए भटकते रहे.

पूरे देश में इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट रद्द कर दिया गया है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इसका आंशिक असर झारखंड के रांची बिरसा मुंडा पर देखने को मिल रहा है कई यात्रियों को अपने परिजन के शादी में जयपुर दिल्ली हैदराबाद उनको जाना था लेकिन एयरपोर्ट की तरफ से कल रात उन्हें मैसेज मिला कि आपका फ्लाइट कैंसिल कर दिया गया है अब जब वह दूसरे फ्लाइट तलाश रहे हैं तो कई गुना भाड़ा वृद्धि दिखाया जा रहा हैं .