बुलडोजर एक्शन : अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, यातायात सुधरने की उम्मीद

Edited By:  |
Administration action on encroachment, hope for improvement in traffic Administration action on encroachment, hope for improvement in traffic

हाजीपुर:- वैशाली में अब हर चौक-चौराहों पर और बाजारों में अतिक्रमण को लेकर में शुरू हुआ बुलडोजर एक्शन। उत्तर बिहार को जोड़ने वाली गांधी सेतु हाइवे सड़क पर बुलडोजर से अतिक्रमण की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।


आस पास के लोगों ने कहा बहुत अच्छा काम हो रहा है। लोग अतिक्रमण के कारण सड़क पर घंटों जाम में फंसे रहते थे। बता दे कि ऐसे तो अतिक्रमण हटाने का काम पहले भी हुआ है मगर इस बार प्रभावशाली दिख रहा है।


वैशाली डीएम वर्षा सिंह ने बताया अतिक्रमण करने वाले लोगों को पहले अंतिम चेतावनी दिया गया था। नहीं हटाने पर बुलडोजर की कार्रवाई किया जा रहा है।

डीएम ने कहा जिन जगहों से अतिक्रमण हटा है,उन जगहों पर स्थानीय थाना को जिम्मेदारी दी गई है कि कोई पुनः वहाँ अतिक्रमण न हों अगर कोई पुनः अतिक्रमण करता है तो स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई। अतिक्रमण को लेकर जहां कुछ लोग नाराज है वंही90 प्रतिशत लोग अतिक्रमण हटाने के पक्ष में हैं।