BREAKING NEWS : बड़े भाई की बारात से ठीक पहले निकली छोटे भाई की अर्थी, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
समस्तीपुर:-समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र से गुजरने वालेNH-122B पर कल्याणपुर बस्ती डीह के पास शुक्रवार के देर संध्या एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढौना निवासी सुरेश राय के पुत्र अमन कुमार तथा हरपुर बोचहा पंचायत निवासी लखन राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अमन कुमार के बड़े भाई की शुक्रवार5 दिसंबर को शादी थी। इसी सिलसिले में अमन अपने मित्र राहुल के साथ आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए देर संध्या पल्सर बाइक से मदुदाबाद चौक जा रहा था। इसी दौरान कल्याणपुर बस्ती डीह के नजदीक सड़क किनारे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सचिन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष अन्नू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल दोनों को सीएचसी मोहिउद्दीननगर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया और शादी की खुशी पल भर में शोक में बदल गई।पुलिस घटना के सटीक कारणों की जांच कर रही है और आसपास केCCTV फुटेज भी खंगाले जाने की बात कही है।
समस्तीपुरसेकैसर खान





