किराना गोदाम में लगी भीषण आग : 50 लाख का सामान जलकर खाक
बेगूसराय:-बेगूसराय में एक किराना गोदाम में भीषण आग लगी। भीषण आग में करीब50लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। शुक्रवार की रात करीब दो बजे लगी आग आज सुबह8बजे तक सुलगती रही। घटना बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-13की है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी कोशिश कर आग पर5 घंटे में पाया काबू।

बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे किराना आइटम के थोक व्यवसायी जितेंद्र साह के बड़े गोदाम में अचानक आग लग गई जो देखते-देखते विकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटें और उठता धुआं देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे गोदाम में फैल गया।

आग की लपटें इतनी भयावह थी कि गोदाम के अंदर रखा एक भी सामान बच नहीं सका। अनुमान के मुताबिक करीब50लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। पीड़ित व्यवसायी जितेंद्र साह के मुताबिक गोदाम में रोजमर्रा की खपत वाला भारी मात्रा में सामान भरा हुआ था, जिससे नुकसान काफी बड़ा हो गया है। कुछ मिनटों में सब कुछ बर्बाद हो गया।

कितने का सामान जला है इसका मिलान किया जा रहा हैं लगभग40से50लाख की क्षति जरूर हुई है। व्यवसायी के बड़े भाई भाजपा नेता सिद्धेश आर्य ने बताया कि रात में8:00बजे दुकान बंद कर मेरा छोटा भाई जितेंद्र घर चला जाता है। रात करीब2:00बजे नेपाली चौकीदार के द्वारा सूचना दिया गया कि गोदाम में आग लगा हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे, पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से5घंटे के बाद आग पर कुछ काबू पाया जा सका। अभी भी गोदाम के अंदर आग जल रही है।





